चौडगरा/फतेहपुर। होलीकोत्सव पर गोवंश आश्रय स्थल रावतपुर में एसडीएम बिंदकी अंजू वर्मा ने गोवंश को फूल माला पहनाकर पूजन किया। विकास खंड मलवां के जय मां शीतला देवी गोवंश आश्रय स्थल रावतपुर पहुंची उप जिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा ने हवन पूजन करते हुए गोवंश को फूल माला पहनाकर गुड़ खिलाकर पूजन किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से गौशाला के भरण पोषण के लिए गौशालाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए दान देने की बात कहते हुए गौशाला सचिव राजेश कुमार को इक्कीस सौ रुपए दिया। इसके बाद नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, नायब तहसीलदार रचना यादव, संयुक्त वीडियो रामकुमार वर्मा, ग्राम प्रधान सुन्दरी सिंह पत्नी धीरेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला, कुमारी इंदू पटेल पुत्री कौशल कुमार पटेल, शिवराजपुर ग्राम प्रधान सूरजपाल यादव, नेपाल सिंह सहित दो दर्जन लोगों ने गौशाला के भरण पोषण हेतु सहायता राशि देकर रसीद प्राप्त की।