होलिका दहन स्थल व कब्रिस्तानों में हुई साफ-सफाई – ईओ ने निरीक्षण कर चूने का छिड़काव कराने के दिए निर्देश

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद ने होली व शबेबरात पर्व पर बेहतर साफ-सफाई कराने का काम किया। होलिका दहन स्थल व कब्रिस्तानों में सफाई कर्मियों की फौज पूरा दिन जुटी रही। सफाई कार्य का निरीक्षण करने के लिए ईओ समीर कुमार कश्यप पहुंची। उन्होने कार्य में हीलाहवाली न बरतने की हिदायत दी। साथ ही चूने का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर बेहतद चिंतत है। अध्यक्ष नजाकत खातून के निर्देशन में शहर क्षेत्र के अंतर्गत बने होलिका दहन स्थल व कब्रिस्तानों की साफ-सफाई कराने के लिए सफाई नायकों की देखरेख में कर्मचारियों को लगाया गया। सुबह से ही सभी स्थानों पर पालिका की टीम सफाई करते हुए दिखाई दी। कार्य का निरीक्षण करने के लिए अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप अधीनस्थों संग मौके पर पहंुचे। उन्होने सफाई कर्मियों को हिदायत दिया कि इस कार्य में किसी तरह की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। सभी स्थानों की समुचित साफ-सफाई करें। गंदगी के बाबत शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होने सभी स्थानों पर चूने का छिड़काव भी कराए जाने व अवर अभियंता जल को पानी का टैंकर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ व सफाई प्रभारी मो. हबीब उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.