शौचालय में गंदगी देख बिफरे जीएम

फतेहपुर : उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक एमसी चौहान की कानपुर से आई स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को दोपहर अस्ती रेलवे गेट पर रुकी। जीएम वहां पर उतरकर गेट का जायजा लिया। फिर शादीपुर रेलवे फाटक के समीप वे¨ल्डग डिपो के समीप ट्रेन से उतरकर जीएम ने इंजीनिय¨रग सामग्री की प्रदर्शनी को देखकर गदगद हो गए और विभागीय अफसरों से स्प्रिंग बैलेंस, हूटर, कैमरा, कानटेक्टर वेयर, नंबर प्लेट, पुल लिफ्ट आदि मशीनों के बाबत पूछताछ भी की। रेलवे ट्रैक में स्टेशन तक पैदल चलकर पटरियों के प्वाइंटों का गहनता से स्थलीय जायजा लिया।

जिसमें जीएम को कोई खामी नहीं मिली। आदर्श रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही वह यात्रियों के लिए बने शौचालय घर को जाकर देखा। जिसकी दुर्दशा देखते ही जीएम ने सहायक अभियंता एईएन से कहा कि वेरी बैड। सख्त हिदायत दिया कि शौचालय घर का जीर्णोद्धार कराया जाए। उ.म.रेलवे महाप्रबंधक श्री चौहान की स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को सुबह इलाहाबाद से कानपुर गई थी। कानपुर जंक्शन से दोपहर को ट्रेन वापस आई। शौचालय घर देखकर जीएम विभागीय अफसरों पर बिफरे। जिस पर डीआरएम संजय कुमार पंकज ने एईएन से शौचालय घर के जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए।

फिर जीएम जीआरपी थाना परिसर पहुंचकर समस्याओं के बाबत जानकारियां ली। उसके बाद जीएम स्टेशन अधीक्षक कक्ष के बाहर लगी प्रदर्शन को देखकर गदगद हो गए। प्लेटफार्म नंबर एक पर मेजों पर सजाई गई प्रदर्शनी में फाग सिग्नल, हाथ सिग्नल, सेफ्टी जंजीर एवं ताला, हाथ सिग्नल झंडी (लाल-हरी) प्रदर्शनी क्लैम्प एवं ताला, लकड़ी के गुटका को दिखाया गया था। जिसे देखकर जीएम ने स्टेशन अधीक्षक वीरेंद्र ¨सह बिसेन को लिफाफा देकर पुरस्कृत किया। रेलवे जीएम अपरांह जेल अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक मो. अल्ताफ से कमियां व समस्याओं के बाबत जानकारियां ली और विभागीय अफसरों को दूर करने की हिदायत दी।

अपरांह पौने तीन बजे के करीब जीएम व डीआरएम की स्पेशल ट्रेन दुर्गामंदिर के समीप साइ¨डग में स्थित नवनिर्मित व्यापारी कक्ष रूम का उदघाटन किया। व्यापारी कक्ष रूम में शौचालय घर, बाथरुम, स्टोर रूम समेत चार कमरे निर्मित हैं। अपरांह तीन बजे के बाद जीएम की ट्रेन इलाहाबाद की तरफ रवाना हो गई। इलाहाबाद रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय, कंपनी कमाण्डर आरपीएफ रामबहादुर, जीआरपी एसओ समरबहादुर ¨सह का कहना था कि जीएम के जायजा में सबकुछ दुरुस्त मिला जिस पर स्टेशन अधीक्षक को जीएम ने पुरस्कृत भी किया है।

………

जब रेलवे की आमदनी पूछा

फतेहपुर : जीएम ने शौचालय घर जाते समय स्थानीय विभागीय अफसरों से चलते चलते पूछा कि प्रत्येक माह कितने यात्री सफर कर रहे हैं, जिस पर संबधित अफसर ने बताया कि पांच हजार यात्रियों सफर कर रहे हैं, जिनसे प्रत्येक माह करीब 5 लाख रुपये की आमदनी हो रही है। जिस पर जीएम ने पार्सल विभाग की आमदनी भी पूछी।

…….

जीएम ने गदगद होकर किया पुरस्कृत

फतेहपुर : रेलवे जीएम से पुरस्कृत होने वालों में ट्रैकमैन हेड मो. हनीफ -10 हजार, टेलीकाम वर्क संजय कुमार पांडेय – 2000, ओएचई एसएससी देवेंद्र कुमार – 10 हजार, टेलीकाम वर्क विजय कुमार – 2000, ट्रैफिक प्रभारी नवीन कुमार – 5 हजार के अलावा सिग्नल विभाग के राकेश पंडोले, स्टेशन अधीक्षक, इंजीनिय¨रग विभागों समेत आदि विभागों के कर्मचारी व अफसर रहे। हालांकि आरपीएफ व जीआरपी थाने के सिपाही व अफसर पुरस्कार पाने से वंचित रह गए।

………

महाबोधी व रीवां एक्सप्रेस का स्टापेज मांगा

फतेहपुर : जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता उर्फ घायल के नेतृत्व में नरेंद्र ¨सह रिक्की, संतोष कुमार, शानू शर्मा, राजकिशोर, अजय कुमार, राजू कुरैशी, इरशाद अली, निहाल यादव, अभिषेक रस्तोगी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, यार मोहम्मद आदि ने इलाहाबाद मण्डल के जीएम को ज्ञापन देकर मांग किया कि यात्रियों के लिए शौचालय घर बनवाए जाएं। मां वैष्णव देवी के दर्शन के लिए अप-डाउन कालका मेल का स्टापेज 3 मिनट की जगह 5 मिनट का किया जाए। मुगलसरांय व कानपुर के मध्य चलने वाली बिलंब चल रही गाड़ियों की रफ्तार नियमित की जाए। वहीं महाबोधी एक्सप्रेस व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का स्टापेज मांगा। रीवां एक्सप्रेस का स्टापेज भी दिया जाए।

News Source : http://www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.