यूपी पुलिस की होली डीएम,कमिश्नर ने डीजे की धुन पर किया डांस मुरादाबाद पुलिस लाइन में उड़े अबीरऔर गुलाल
यूपी में होली के दूसरे दिन आगरा पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने होली मनाई। होली कार्यक्रम में पुलिसकर्मी एक दूसरे को रंग-अबीर गुलाल लगाते दिखाई दिए। सिपाही से लेकर शहर के पुलिस अधिकारियों ने जमकर मस्ती की। पुलिसकर्मियों के साथ डीएम-कमिश्नर ने होली पर डीजे के धुन पर डांस किया। वहीं, प्रयागराज में युवाओं ने कपड़ा फाड़ होली खेली।
वाराणसी में बनारसियों के साथ ही बुधवार देर शाम विदेशी पर्यटक ढोल-नगाड़े, डीजे पर झूमते दिखाई दिए। सड़क और घाटों पर जमकर अबीर-गुलाल उड़ा। आगरा में दूध वाली होली के साथ कपड़ा फाड़ और कीचड़ वाली होली हुई। मथुरा में जमकर जूता मार होली खेली गई। एक-दूसरे को पकड़कर जूते मारे।
वहीं, गोरखपुर मेंसीएम योगी ने अबीर उड़ाकर होली खेली। कानपुर में महिला सिपाहियों ने डीजे की धुन जमकर डांस किया। जबकि लखनऊ, मथुरा, वृंदावन, प्रयागराज सहित अन्य शहरों होली को लेकर जबरदस्त उल्लास रहा। झांसी में महिलाओं ने डीजे की धुन पर खूब डांस किया। आइए, अब आपको यूपी की होली का नजारा तस्वीरों दिखाते हैं