फतेहपुर। होली पर पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। वहीं फायरिंग करने का भी आरोप है। दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने आधा सैकड़ा लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से असलहे बरामद किये है।
सीओ थरियांव दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर मजरे सखियांव निवासी राजू सिंह परिहार व शैलेन्द्र सिंह के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। होली के दिन बुधवार को राजू सिंह के दामाद के साथ कई लोग गांव आए थे। नशे की हालत में रंग लगाने को लेकर शैलेन्द्र और राजू के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर विवाद को शांत कराया। पुलिस के लौटते ही फिर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान लाइसेंसी व अवैध असलहो से फायरिंग भी हुई। राजू व बवानी छर्रा लगने से घायल हो गए। सूचना मिलने पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया। पुलिस ने शिवबहादुर सिंह, विपिन, सत्येन्द्र, कमलेश, रिंकू, अजय सिंह, कमल, राजू सिंह, भूपेन्द्र सिंह, चंद्र प्रकाश, शैलेन्द्र सिंह तोमर, भरत सिंह, सुगम सिंह, सत्यम, योगेन्द्र पाल सिंह, धर्मेन्द्र, कल्लू, राकेश सिंह, पिंटू, सौरभ, राजू सिंह, अंकित, अंशू, रुद्र प्रताप, रेवती सिंह समेत आधा सैकड़ा लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ ने बताया कि मामले में एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Prev Post