फतेहपुर। न्यूज वाणी कोतवाली क्षेत्र के एनएच 2 कटोघन टाॅल प्लाजा के समीप देर रात रोड़ किनारे खड़ी पीआरवी डायल 100 मे पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमे हेड कांस्टेबिल की मौके पर मौत हो गयीं वहीं एक सिपाही घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। घटना के समय पीआरवी चालक कुछ दूरी पर बैठा था जिससे वह बाल बाल बच गया। उधर अनियंत्रित होकर ट्रक डिवाइडर से टकराकर खंती मे जा गिरा चालक खलासी मौके से फरार हो गये। वहीं पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक सिपाही को आखरी सलामी देते हुए शव को उनके पैतृक आवास रवाना कर दिया गया। जानकारी के अनुसार इलाहाबाद जनपद के सरांय इनायत थाना घुसला निवासी हेड कांस्टेबिल दूधनाथ सरोज पुत्र रामकुमार सरोज 55 जो खागा मे पीआरवी डायल 100 मे तैनात थे बताते हैं कि बीती रात लगभग 12.30बजे हेड कांस्टेबिल अपने हमराही मनोज कुमार त्रिपाठी पुत्र साजन त्रिपाठी 40 निवासी इलाहाबाद एवं चालक के साथ पेट्रोलियम ड्यूटी पर तैनात थे बताया जा रहा है कि कटोघर टाॅल प्लाजा के समीप रोड़ किनारे गाड़ी खड़ी कर बैठे थे चालक गाड़ी से उतरकर कुछ दूरी पर टेबुल मे बैठ गया इसी बीच इलाहाबाद से कानपुर की ओर तेज रफ्तार जा रहा ट्रक नं0- एचपी 93/ 8803 तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने पीआरवी डायल 100 ने टक्कर मार दिया जिसके फलस्वरूप हेड कांस्टेबिल दूधनाथ सरोज की घटनास्थल मे मौत हो गयी। वहीं सिपाही मनोज कुमार त्रिपाठी घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 नम्बर एम्बुलेंस ने घायल सिपाही को आनन फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। घटना के बाद जैसे ही मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना मिली तो घर मे कोहराम मच गया। वहीं आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन मे मृतक सिपाही पार्थिक शरीर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनि श्रद्धांजलि दी गयी। सलामी गार्ड द्वारा शोक शस्त्र सलामी दी गयी इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राहुल राज, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर कपिल देव मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लाइन रामप्रकाश एवं पुलिसकर्मी द्वारा पार्थिक शरीर को कंधा देकर उनके जनपद रवाना किया गया।