अबीर-गुलाल के साथ खेली फूलों की होली – फाग गायकों ने बांधी समा, भेदभाव मिटाने का दिया संदेश

फतेहपुर। मलवां विकास खंड के ग्राम रामपुर में समाजसेवी महेश सिंह की ओर से भव्य होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जमकर रंग गुलाल उड़ा। वहीं लोगो ने फूलों की भी होली भी खेली। फाग गायकों ने जहां समां बांधी वहीं भेदभाव मिटाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष होने वाले इस होली के महापर्व में पूर्व के सभी भेदभावों को भुलाकर एक बनने का है और रंगो का यह पर्व दिल मिलाता है। होली खेले रघुवीरा अवध में होली है समेत अन्य गीत सुनने लोग झूमने को मजबूर हुए। इसमें शामिल लोगों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान रामपुर चुन्नू मास्टर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमनजीत सिंह, भाजपा सोशल मीडिया प्रमुख अजीत सैनी, अजय सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख पिंटू चौहान, डां अनिल द्विवेदी, योगेंद्र सिंह, सत्यम अग्निहोत्री, राहुल अग्निहोत्री, स्वयंबर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.