फतेहपुर। आचार्यकुलम् संस्थान की ओर से शनिवार को नहर कालोनी परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अबीर-गुलाल के साथ-साथ फूलों की होली खेलकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। उपस्थित लोगों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया और एक-दूसरे से गले मिलकर पर्व की बधाई दी।
आचार्यकुलम् संस्थान के संस्थापक/अध्यक्ष आचार्य विनोद शुक्ला, जिलाध्यक्ष आचार्य प्रदीप तिवारी व कार्यक्रम संयोजक रमेश मोहन शुक्ला की ओर से होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों समेत आगंतुकों का अबीर का टीका लगाकर होली पर्व की बधाई दी गई। वक्ताओं ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे व सामाजिक समरता का प्रतीक है। बुराई को त्याग कर अच्छाई की ओर चलने की सीख देता है। इसलिए सभी को अपने गिले शिकवे दूर करके गले मिलना चाहिए। उपस्थित लोगों ने अबीर-गुलाल के साथ-साथ फूलों से जमकर होली खेली। तत्पश्चात लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।