कंेद्रीय राज्यमंत्री ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन – बच्चों व नवयुवकों को आगे बढ़ाने में उपयोगी साबित हो रही सांसद खेल स्पर्धा

फतेहपुर। सांसद खेल स्पर्धा क्रिकेट टूर्नामेंट का जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि बच्चों व नवयुवकों को आगे बढ़ाने में सांसद खेल स्पर्धा उपयोगी साबित हो रही है।
कंेद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे की भावना जागृत होगी है। उन्होने कहा कि खेलों को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से ही सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा ग्राम स्तर से लेकर जिले स्तर तक आयोजित किया जा रहा है जिससे बच्चों व नवयुवकों में खेल की निखार पहचानी जा सके व उन्हें आगे बढ़ाने में उपयोगी साबित हो। इसी महीने के 16 मार्च से लेकर 18 मार्च तक तहसील स्तर से लेकर जिले स्तर तक के कई खेल सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत होने हैं। जिनमें खो खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन आदि खेल होने हैं। इन सब खेलों के उपरांत 18 मार्च को प्रेक्षागृह में पुरस्कार वितरण का समारोह का आयोजन होगा। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री विजेता टीमों को पुरस्कृत करने का काम करेंगी। यह जानकारी भाजपा जिला मंत्री एवं सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.