किशनगंज में मंगलवार को नेपाल से घुसे जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। टेढ़ागाछ प्रखंड के बैरिया और उससे लगे 2 गांवों में हाथियों ने घरों को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन हाथी गांव में घुस रहे हैं। वो घरों में तोड़फोड़ करते हैं। मक्के की फसल को बर्बाद कर देते हैं। इसके बाद जो सामने आया उसे रौंदते हुए आगे बढ़ते गए।
ग्रामीणों का कहना है- सूचना देने के बावजूद वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अब तक यहां नहीं पहुंचे हैं। हम डरे हुए हैं, घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। डर है कि हाथी कहीं किसी की जान ना ले ले।
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर उमानाथ दुबे ने बताया कि वन विभाग की टीम ने हाथियों के लोकेशन का पता लगाया है। तीन हाथी अभी भारत-नेपाल सीमा से सटे चिचुवाबाड़ी में स्थित एक जंगल में हैं और फिलहाल शांत हैं। दो से तीन गांवों में नुकसान पहुंचाया है। पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।