भुगतान नहीं तो मतदान नहीं के नारे लगा निकाला जुलूस – जिलाधिकारी को ज्ञापन साैंपकर पीड़ित जमाकर्ताओं ने बयां किया दर्द

फतेहपुर। भुगतान नहीं तो मतदान नहीं के नारे लगाते हुए ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले पीड़ित जमाकर्ताओं ने नहर कालोनी से एक विशाल जुलूस निकाला। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर 180 कार्य दिवस में भुगतान करवाये जाने की मांग की।
मंगलवार को ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार साहू व जिला महासचिव सतीश कुमार विश्वकर्मा की अगुवाई में पीड़ित जमाकर्ता नहर कालोनी प्रांगण में एकत्र हुए। तत्पश्चात यहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। रास्ते भर जमाकर्ताओं ने भुगतान नहीं तो मतदान नहीं के नारे लगाये। कलेक्ट्रेट में डीएम को संबोधित एक ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि भारत में लाखों ठग कंपनीज व क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटीज ने योजना बनाकर लगभग 42 करोड़ भारतीय नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की है। ठगी के शिकार बने करीब पांच लाख नागरिक व बारह सौ से ज्यादा आन ड्यूटी सैनिक अपनी मेहनत की पूंजी वापस न मिलने के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। भारत सरकार में अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानूनी 2019 बीयूडीएस एक्ट 2019 बनाकर ठग कंपनीज एवं क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटीज पर प्रतिबंध लगाते हुए देश के प्रत्येक ठगी पीड़ित के भुगतान की गारंटी प्रदान की है। जिसका पालन सक्षम अधिकारी सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। शासनादेश वं कानून के अनुसार प्रत्येक सक्षम अधिकारी अथवा सहायक सक्षम अधिकारी अपने अधिकारिता क्षेत्र के निवासियों से उनके भुगतान के आवेदन लेकर उनका भुगतान करायेगा और ठग कंपनीज व सोसाइटी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाकर नामित अदालत में अभियोग पत्र दाखिल करेगा। जबकि अधिकारियों द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। मांग किया कि यदि इसका पालन अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया तो 23 मार्च को शहीदी दिवस पर राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ इंडिया गेट पर नेशनल वार मेमोरियल के समक्ष अनिश्चितकालीन सत्याग्रह/उपवास किया जायेगा और प्रधानमंत्री से भुगतान कराये जाने की मांग की जायेगी। इस मौके पर रामदेव सिंह परिहार, रामशंकर सविता, राम औतार, जितेंद्र सिंह, सुनील कुमार, विनोद कुमार, अमृतलाल, सुरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर प्रजापति, संजय कुमार विश्वकर्मा, कलीम मोहम्मद, जगमोहन आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.