स्वच्छकार पेशे से जुड़े लोगों के लिए खुला प्रशिक्षण केंद्र – सावित्रीबाई फुले व्यवसायिक प्रशिक्षण कंेद्र का उद्घाटन
फतेहपुर। वेब फाउंडेशन के तत्वाधान में शहर के तुराबली पुरवा शीतला नगर में सावित्रीबाई फुले व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वेब फाउंडेशन की निदेशक मंजुला व जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश यादव रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मंजुला ने कहा कि सावित्रीबाई फुले प्रशिक्षण केंद्र जो परिवार स्वच्छकार पेशे से जुड़े हैं व उनके परिवारों के लिए सिलाई कढ़ाई केंद्र तथा ब्यूटीशियन का कोर्स चलाया जा रहा है। स्वच्छकार परिवार के जीवन को स्तर को सुधारने के लिए संगठन द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मालती के नेतृत्व में आगे कंप्यूटर कोर्स चलाए जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश यादव ने कहा कि जितना संभव हो सकेगा हम लोगों की तरफ से पूरी मदद की जाएगी। तमाम सरकारी योजनाओं को सीधा लाभ दिया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता रेहान ने कहा कि परिवार की आर्थिक संबल की धुरी महिलाएं होती हैं किसी भी परिवार की प्रगति का पैमाना उनके महिलाओं की प्रगति के साथ जुड़ा होता है। कार्यक्रम में उपस्थित मोहम्मद आसिफ एडवोकेट ने कहा कि महिलाओं को आगे आना होगा। महिलाओं का आर्थिक रूप से ताकतवर होना बहुत जरूरी है। तभी परिवार आगे बढ़ सकता है। भेदभाव की भावना नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम में मालती बाल्मीकि, शबनम, जुबैर इदरीश, धीरज कुमार, सुमित्रा, आरती, माया, सुमन, मुस्कान, सूरज, बाबू कुमार, कुलदीप कुमार, अंकित कुमार, राधा देवी, कुंती देवी, रानी कमला देवी शामिल रहीं।