फतेहपुर। न्यूज वाणी लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थित से नगर पालिका की सफाई व्यवस्था के दावे की पोल खोलकर रख दी है जलनिकासी न होने से लोगों के घरों के अलावा सरकारी आवासों मे भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। बारिश से जहां उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं और धान की रोपाई मे जुट गये हैं।
दो दिनों से लगातार रूक-रूककर हो रही बारिश से नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। शहर के अधिकांश मार्गों मे जलनिकासी न होने के कारण जलभराव की स्थित उत्पन्न हो गयी। कई मोहल्लों मे तो स्थिति इतनी दयनीय रही कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गये। जरूरतमंद लोग जो घर से निकले तो वह कीचडयुक्त पानी को पारकर निकले। लगातार हुयी बारिश से जहां कई इलाकों मे घरों के अंदर तक पानी घुस गया तो वहीं अधिकारियेां के आवास भी अछूतें नही रहे। बारिश के चलते न्यायिक अधिकारियों, एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों के आवासों मे भी जलभराव की स्थित रही। तालाब भी पूरी तरह लबालब भर गये और आवासों मे भरे पानी को निकालने के लिए पम्प लगाकर निकालने का काम जारी रहा। बारिश जिस तरह से हो रही है उससे कई ऐसे मकान हैं जो गिरने की स्थिति मे हैं। बारिश मे सबसे ज्यादा उन लोगों को मुशीबत का सामना करना पड़ रहा है जिन लोगों के जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये अतिक्रमण विरोधी अभियान की चपेट मे घर आये हैं। अधूरे घरों मे किसी तरह से प्लास्टिक व त्रिरपाल लगाकर गुजर बसर कर रहे हैं। वहीं दो दिनों से हो रही बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो किसान भी बारिश को देखकर खुश है और धान की रोपाई समेत अन्य फसलों के कार्यों मे लग गये हैं।