फतेहपुर। प्रदेश में जातिवार जनगणना कराये जाने समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।
जिलाध्यक्ष विद्या प्रसाद पटेल की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट आये और राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर मांग किया कि प्रदेश में जातिवार जनगणना कराई जाये, प्रदेश में हो रही हत्या एवं अन्य आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाते हुए कानून व्यवस्था ठीक की जाये, पुलिस उत्पीड़न एवं दमन पर रोक लगाई जाये। आवारा पशुओं से हुई दुर्घटना में मारे गये व्यक्तियों के आश्रितों को पचास लाख रूपये का मुआवजा दिया जाये। आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने के लिए प्रशासन अभियान चलाकर पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजने का कार्य करे तथा जनपद के सरकारी कार्यालयों में किसानों व आम जनमानस से की जा रही वसूली को बंद कराया जाये। इस मौके पर सुशीला सिंह, राजेश कुमार, छोटू बेताब, प्रमोद कुमार, राम किशोर लोधी, उमाशंकर बाजपेई, राकेश पटेल, बाबूराम वर्मा एडवोकेट, जितेंद्र कुमार पासवान, अमरपाल, अशोक शर्मा, जावेद अहमद, अमित पासवान भी मौजूद रहे।