बिजली कर्मियों ने तीन दिसंबर को ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में हुए लिखित समझौते को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। वहीं, दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता आज फिर ईडी के समक्ष पेश होंगी। साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा जारी किए गए समन पर रोक की मांग को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की बेंच मामले पर आज सुनवाई करेगी।
यूपी में बिजली कर्मियों की आज रात से हड़ताल, शासन ने कसी कमर
बिजली कर्मियों ने तीन दिसंबर को ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में हुए लिखित समझौते को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने कल कार्य बहिष्कार किया और 16 मार्च की रात से 72 घंटे की हड़ताल का एलान किया है।