रेल यातायात प्रभावित : 25 दिनों तक बंद रहेंगी ये चार ट्रेनें, आठ हजार यात्रियों को होगी परेशानी

 

 

सहारनपुर जिले के अंबाला रेलवे स्टेशन पर 17 मार्च से मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके चलते सहारनपुर की चार ट्रेनें 25 दिनों तक बंद रहेंगी। रोजाना चार घंटे का ब्लॉक रहेगा। इससे करीब आठ हजार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे की ओर से अंबाला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर ओएचई लाइन बदलने और अन्य कार्य 17 मार्च से शुरू हो जाएगा, जो 10 अप्रैल तक जारी रहेगा। सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक ब्लॉक लिया गया है। इस अवधि में अंबाला से होकर गुजरने वाली करीब 22 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इनमें सहारनपुर की चार ट्रेनें शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस 17 मार्च, 22, 24, 27, 29, 31, तीन अप्रैल, पांच, सात और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी। इसी तरह वापसी में हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस 18 मार्च, 21, 23, 25, 28, 30, एक अप्रैल, चार, छह, आठ और 11 अप्रैल को नहीं चलेगी। 04523 सहारनपुर-नांगलडैम, अंबाला-सहारनपुर 17 मार्च से 10 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.