निवेश मित्र पोर्टल के आवेदनों का समय से करायें निस्तारण: डीएम – जिला उद्य़ोग बंधु समिति की बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

फतेहपुर। जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का संबंधित विभाग प्रकरणों का निस्तारण समय से करायें। कोई आवेदन लंबित न रहे। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों को बैंकों में प्रेषित करके लाभार्थियों को शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध कराएं ताकि उद्यमी रोजगार लगा सके। प्राप्त आवेदनों को समय से जॉच कर आवेदनों का निस्तारण कराकर ऋण उपलब्ध कराये यदि आवेदन में छोटी त्रुटि है तो सही कराकर ऋण उपलब्ध स्वीकृति कराये, जो आवेदन रिजेक्ट किये गये उनका कारण स्पष्ट करें। जितने आवेदन स्वीकृत हो गये उनका ऋण वितरण शीघ्रता से कराने के निर्देश बैंकर्स को दिये। नेशनल हाइवे ऑथरिटी रायबरेली लखनऊ द्वारा बाईपास में नाला निर्माण पूर्ण कर लिया गया कि फ़ोटो के साथ रिपोर्ट दे। औद्योगिक क्षेत्र चौडगरा में जल निकासी के लिए जो नाला बनाये जाने हैं, का प्रजेंटेशन बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश यूपीएसआईसी को दिये। मलवां थाने के सामने कुँवर मार्ग का निर्माण कार्य की नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए निर्माण कार्य जल्द से शुरू किया जाय। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जनपद के एमओयू साइन हुए उन उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने में जिन विभागों की सहयोग की जरूरत है तो सम्बन्धित विभाग नियमानुसार कार्यवाही करते उद्योग स्थापित करने में उद्यमियों की मदद की जाये। कार्य में लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वि/रा0 विनय कुमार पाठक, उपायुक्त उद्योग, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.