पेयजल विभाग की लापरवाही से बर्बाद हो रहा है हजारों लीटर पानी

न्यूज़ वाणी

पेयजल विभाग की लापरवाही से बर्बाद हो रहा है हजारों लीटर पानी

ब्यूरो शोएब खान

दुर्गावतीकैमूर ज़िला के स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे नीचे बाजार में जाने वाले रास्ते के बगल में पाइप बार-बार कट जाने से हजारों लीटर पानी आए दिन बर्बाद हो रहा है जिसकी खबर से बेखबर पेयजल के पदाधिकारी बता देगी की लोक स्वास्थ्य प्रमंडल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 50000 गैलन का बड़ी टंकी का निर्माण दुर्गावती बाजार के पश्चिम किया गया था जिसका पानी दुर्गावती प्रखंड के दुर्गावती प्रखंड के दुर्गावती बाजार से सटे ग्रामीणों के बीच सप्लाई किया जाता था लेकिन कुछ और असामाजिक और छोटे चोरों के चलते वह जलापूर्ति बाधित हो गई इस जल मीनार से बाजार के सटे दरौली, दहियाव, सारंगपुर, टहला, बसंतपुर ,और दुर्गावती स्टेशन तक लोगों को पीने का पानी सप्लाई होता था लेकिन उचक्के और चोरों के सामने प्रशासन आखिरकार सिलेंडर कर गई और जगह जगह पाइपों को तोड़कर चोर ले गए प्रशासन मूकदर्शक बनी रहे जिसका नतीजा रहा आज भी उन गांव को एक बूंद पानी इस जल मीनार से नसीब नहीं होता है लेकिन दुर्गावती बाजार से सटे बसंतपुर को पानी आज भी इसी जल मीनार से उपलब्ध होता है लेकिन दुर्भाग्यवश इसके पाइप को भी जगह जगह काट दिए जानें से बाजार वासी परेशान हैं और विभाग के द्वारा जोड़ दिया जाता है देखते हैं प्रशासन और उचक को चोरों का जो खेल है कब तक चलता है मामला चाहे जो भी हो लेकिन परिणाम तो बाजार वासियों को ही भुगतना पड़ता है आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है यह विचारणीय विषय है

Leave A Reply

Your email address will not be published.