पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर को लगी गोली, साथी फरार – घटनास्थल पहुंचे एसपी, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के दिये निर्देश
फतेहपुर। औंग थाना पुलिस व स्वाट प्रथम की संयुक्त टीम की बुधवार देर रात छिवली नदी किनारे गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोतस्कर कबलु उर्फ इश्तियाक निवासी कोड़ा रजौड़ा थाना जहानाबाद के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका दूसरा साथी भाग निकला। घटनास्थल से पुलिस ने तमंचा, ढेर सारे जिंदा व खोखा कारतूस, बाइक और गोवध के उपकरण बरामद किए। वहीं काटने के लिए एक गाय को पुलिस ने बचा लिया। घायल गोतस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंचे एसपी राजेश कुमार सिंह ने सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है।
इनसेट-
गैंगस्टर की होगी कार्रवाई: एसपी
फतेहपुर। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गोली से घायल गोतस्कर कब्लू के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में गोवध निवारण, विस्फोटक, मादक पदार्थ अधिनियम आदि की धाराओं में दर्ज़नों मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि मौके से फरार तस्कर भी शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ भी जनपद के कई थानों में मुकदमे दर्ज है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पकड़े गए गौतस्कर पर गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर संपत्ति भी कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।