फतेहपुर। शहर के शांतीनगर स्थित आभा मेडिकल सेंटर में मां फाउंडेशन के तत्वधान में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर जहां उन्होने स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई वहीं निःशुल्क पैथोलाजी जांचे भी की गई। सभी ने संचालक के प्रयासों की सराहना की।
हास्पिटल संचालक डॉ जेपी त्रिपाठी ने बताया कि हमारे यहां सभी प्रकार के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. मोहम्मद सावेज व डा. अभिषेक त्रिपाठी ने किया है। मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ ही निःशुल्क पैथोलॉजी की जांचें व ईसीजी भी की गई है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. साक्षी त्रिपाठी ने महिला रोग से संबंधित सभी प्रकार के मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस तरीके के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से जिले के तमाम जरूरतमंद और गरीब, असहाय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिल रहा है। हॉस्पिटल में सभी प्रकार के रोगों का अच्छे डॉक्टरों के माध्यम से इलाज किया जाता है। जिससे मरीजों को तुरंत आराम मिल सके। यहां कम पैसे में अच्छा इलाज किया जाता है। इस मौके पर हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।