कायस्थ समाज ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह – समाज के दस लोग कायस्थ रत्न अवॉर्ड से सम्मानित

फतेहपुर। शहर के आबूनगर स्थित एक पैलेस में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में होली मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईपीएस उमेश कुमार श्रीवास्तव ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सदर अवधेश निगम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद निगम, प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी सहाय, प्रदेश उपाध्यक्ष विमल किशोर श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री ज्ञान प्रकाश अस्थाना, प्रदेश संगठन महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश सह मंत्री गौरव निगम, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद रायजादा ने भाग लिया।
सर्वप्रथम भगवान चित्रगुप्त की आरती की गई। इसके उपरांत अतिथियों का का माल्यार्पण कर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जनपद में कायस्थ समाज को दिशा देने वाले दस कायस्थ रत्नों को सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिले में पूरी टीम द्वारा जिस प्रकार से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। उत्तर प्रदेश में शायद यह पहला जनपद है। जहां पर इतने अनुशासन के साथ कार्यक्रम हुआ। उन्होंने पूरी टीम को बधाई दिया। एसडीएम सदर अवधेश निगम ने कहा कि जब से वह जनपद में आए हैं यहां पर कायस्थ समाज के उत्थान के लिए लोग कार्य कर रहे हैं। यह कायस्थ समाज के लिए बड़ी बात है। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों ने राधा कृष्ण की फूलों के साथ होली, बरसाने की होली, शिव तांडव सहित दमदार कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव, कायस्थ मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, डा. विवेक श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, प्रदीप राज श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, राहुल चित्रांशी, आशीष श्रीवास्तव, शालिनी सहाय, अंजू श्रीवास्तव, श्रवण, अन्नू श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, विपुल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.