कानपुर। लगातार हो रही बारिश से शहर और कस्बों के साथ गावों में पानी भर गया है। रविवार की शाम से लेकर सोमवार सुबह तक बारिश हुई, सोमवार को दोपहर से फिर बारिश शुरु हो गई। रसूलाबाद में कस्बा के अंदर पानी लोगों के घरों में घुस गया है। बिरिया गढ़ेवा गाव में पानी भर गया। झींझक, मूसानगर में भी पानी भर गया है।
भीखदेव बाजार में जलभराव हो गया है। बिल्हौर रोड से खेड़ा कुर्सी को जाने वाले मार्ग के कट जाने से आवागमन बाधित हो गया। अमरौधा ब्लाक के शाहजहापुर में घरों में पानी भरा है, नाला जाम होने से पानी नहीं निकल पा रहा है। मलासा ब्लाक के आहलाड़ी गाव में व यहा के स्कूल में पानी भरा है। रूरा के चिलौली गाव के पास नाला ओवर फ्लो होने से सड़क पर पानी भर गया। डेरापुर ब्लाक के इंद्रुख गाव, झींझक, सिकंदरा कस्बा, रसूबादा कस्बा और उससे जुड़े गावों में पानी भर गया है। स्कूलों में पानी भरने से स्कूल तक बंद हैं। मुंडेरा गाव के लोग भी सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं। झींझक-कंचौसी और झींझक-सिकंदरा रोड पर पानी भरा हुआ है। यहा के प्राथमिक स्कूल भोलानगर में पानी भरने से स्कूल बंद रहा। शिवली नगर पंचायत क्षेत्र के छह गाव जलमग्न हो गए। इसमें बगुलाही, रायपुर, बरयननिवादा, मलिहार, औरंगाबाद, रामगढ़ में पानी भर गया है। यहा के लोगों ने कानपुर-विधूना रोड पर जाम लगा दिया। इन लोगों की माग है कि रसूलाबाद के मकरंदापुर में बनी हवाई पट्टी के कारण गाव में पानी भर रहा है। इन लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था की जाए। पानी निकासी के लिए प्रशासन ने जेसीबी मशीन भेज दी हैं। पानी निकासी के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया है।