हड़ताल: जेई समेत कई पर मुकदमा दर्ज, 19 बर्खास्त – पुलिस सुरक्षा में पावर हाउसों का हो रहा संचालन

फतेहपुर। बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार से आमजन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। हड़ताल के तीसरे दिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जेई समेत कई बिजली कर्मियों के विरुद्ध एस्मा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं जिला प्रशासन की शिकायत पर आउटसोर्स कम्पनी ने 19 कर्मियों की बर्खास्तगी की है।
जनपद में संयुक्त संघर्ष समिति की अगुवाई में अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। संयोजक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में तीन दिन से चल रही विद्युत कर्मियों की हड़ताल से आम जनजीवन बेहाल हो गया। बिजली की समस्याओं के चलते कई मोहल्लों में पानी का संकट भी गहरा गया है। बिजली कर्मियों की हड़ताल को बेअसर करने को जिला प्रशासन लगातार विद्युत व्यवस्था बहाल कराने में लगा हुआ है। शनिवार को हड़ताल के तीसरे दिन जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बिंदकी उपकेंद्र रूरल में तैनात जेई सुरेश कुमार, एसएसओ जितेंद्र सिंह, देवी प्रसाद व राहुल कुमार के खिलाफ लेखपाल जितेंद्र कुमार की तहरीर पर एस्मा सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि जिला प्रशासन की शिकायत पर मुराइन टोला पावर हाउस में तैनात सभी 19 लोगों को प्राइम वन कंपनी ने बर्खास्त करने का लेटर जारी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.