हरदोई में बारिश के दौरान प्राथमिक स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से 4 छात्र झुलस गए। वही स्कूल की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। हरियावां क्षेत्र के हिंगुआपुर प्राथमिक स्कूल में शनिवार दोपहर बारिश हो रही थी, इसी दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य कार्यालय की छत पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से स्कूल में कई जगह का प्लास्टर उखड़ कर कर दूर जा गिरा।
बिजली की तेज गरज से स्कूल में उपस्थित सभी बच्चे सहम गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छात्र वैभव के पीठ में छाले पड़ गए। वहीं नितिन के गाल पर सूजन व पैर में छाले पड़ गए। कक्षा चार के गौरव के हाथ में जलन व पीठ में छाले पड़ गए। इसके अलावा पीयूष की पीठ में छाले दिखाई दिए। अभिभावक आकाशीय बिजली से झुलसे हुए बच्चों को अपने साथ ले गए।
घटना के बाद स्कूल के बच्चे सहित स्टाफ सहम गया है। प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बच्चों को पढ़ाते समय यह हादसा हुआ है। स्कूल भवन में दरार भी आ गई है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।