दस मामलों में से चार का हुआ सुलह समझौता – इंस्पेक्टर संगीता सिंह की अध्यक्षता में महिला थाना में परिवार परामर्श केन्द्र का हुआ आयोजन

 

ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श

 

बांदा। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनन्दन जी के निर्देशन में इंस्पेक्टर महिला थाना संगीता सिंह जी की अध्यक्षता में परिवार परामर्श केंद्र महिला थाने में आज दस मामले आये जिसमें तीन मामलों में दोनों पक्षो को सोचने समझने का समय दिया गया तीन मामलों में दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हुए चार मामलों में श्रीमती सोफिया पत्नि शरीफ निवासी तहसील नरैनी थाना नरैनी जनपद बाँदा,श्रीमती यास्मीन पत्नि इलियास निवासी मोहल्ला मर्दन नाका थाना कोतवाली नगर जनपद बाँदा, श्रीमती हीरामणि पत्नि अवधेश निवासी ग्राम मवई बुजुर्ग थाना कोतवाली नगर जनपद बाँदा, श्रीमती प्रभा पत्नि शारदा निवासी ग्राम मवई बुजुर्ग थाना कोतवाली नगर बाँदा को परामर्श कमेटी के सदस्यों रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक, जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी समाजसेवी बाँदा के द्वारा समझाने बुझाने पर चारों जोड़े साथ रहने के लिए तैयार हो गए।तत्पश्चात इंस्पेक्टर महिला थाना संगीता सिंह प्रभारी महिला थाना बाँदा जी के द्वारा चारों जोड़ों को आशीर्वाद देकर सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए खुशी खुशी विदा किया।इस परामर्श केन्द्र में महिला थाने का स्टाफ़ का भी पूरा सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.