सहकारी समिति अतर्रा के निर्विरोध अध्यक्ष बने दीनदयाल दि्वेदी

मुन्ना बक्श के साथ संवाददाता ओमप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट

अतर्रा/बांदा | पिछले छह दिनों की माथापच्ची और तिकड़मबाजी आज समाप्त हुई और अतर्रा सहकारी समिति को आज नया अध्यक्ष मिला | आज दिनांक 19/03/2023 को संमप्नन हुए क्षेत्रिय सहकारी समिति अतर्रा के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में थनैल निवासी दीनदयाल दि्वेदी को निर्विरोध चुना गया | निर्वाचन अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के नामंकन के लिए दोपहर 12:00 बजे तक का समय था | तय समय पर मात्र एक ही आवेदन पत्र प्राप्त हुआ, इसलिए दीनदयाल दि्वेदी को निर्विरोध अध्यक्ष चयनित किया गया | आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दीनदयाल दि्वेदी भाजपा के अतर्रा मंडल के महामंत्री है और इनके परिवार की पिछले 15 वर्षों से सहकारिता में लगातार संक्रियता रही है | और लगातार राजनीति और सामाजिक कार्यो में संक्रिय रहते हैं | अतर्रा क्षेतिय सहकारी समिति में कुल 9 वार्ड है जिसमें 7 संचालक निर्विरोध चुने गए थे और 2 वार्ड में कल चुनाव हुए थे | पूर्ण बहुमत होने के चलते अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है | दीनदयाल दि्वेदी को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वेद निराला, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजाराम तिवारी, द्वारिका लखेरा,हरिहर मिश्रा, लाला तिवारी, ओमप्रकाश गौतम,संचालक कृष्ण कुमार दीक्षित, रामप्रसाद तिवारी, श्यामसुंदर यादव, कुलदीप कुशवाहा, ब्रह्मदत्त शुक्ला, आशीष गौतम, चंदन यादव, रामबिहारी यादव, शिवमंगल गौतम, नीरज गौतम, श्यामू गर्ग आदि लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की |

Leave A Reply

Your email address will not be published.