फतेहपुर। सनातन धर्म प्रचारक महंत पण्डित विजय शर्मा उर्फ गणेशदास जी महाराज ने बीते दिनों धर्मांतरण के विरुद्ध महाजंग का एलान करते हुए आज के दिन यानी बीस मार्च को नहर कॉलोनी में होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। जिसका कारण स्वास्थ्य का सही न होना बताया है। साथ ही कहा कि धर्मांतरण के विरुद्ध उनकी मुहिम जारी रहेगी।
बताते चलें कि बीते दिनों थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्रांतर्गत एक पीड़िता ने धर्मांतरण कर जबरन विवाह कराने के पश्चात प्रताड़ना का मामला महंत गणेशदास जी महाराज के संज्ञान में लाया था। जिसके चलते महंत जी ने प्रेस वार्ता कर पीड़ित को न्याय दिलाने का मुद्दा उठाया था। जिसके उपरांत महंत द्वारा बीस मार्च को धर्मांतरण के विरुद्ध जंग का एलान करते हुए नहर कॉलोनी में धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। जिसके चलते रविवार को महंत गणेशदास जी महाराज द्वारा एक वीडियो बयान जारी कर स्वास्थ्य बिगड़ने का हवाला देते हुए धरना को रद्द करने का एलान किया है। इसी कड़ी में महंत जी ने अपने बयान में कहा कि पीड़ित बिटिया को न्याय स्वरूप स्थानीय पुलिस द्वारा दोषी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के साथ ही पीड़िता के न्याय हेतु समर्थन करने वाले सभी को साधुवाद भी दिया है। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते घोषित किए गए धरना प्रदर्शन को रद्द किया गया है लेकिन धर्मांतरण के विरुद्ध हमारी जंग लगातार जारी रहेगी।