मांगों को लेकर भाकियू लोकशक्ति ने पीएम को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। किसानों समेत आमजन की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को छह सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट आये और प्रधानमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में मांग किया कि आवारा जानवरों से छुटकारा पाने के लिए एएसएफ-एग्रीकल्चर सिक्योरिटी फोर्स (कृषि सुरक्षा दल) का गठन किया जाये, किसानों की वृद्धा पेंशन दस रूपये की जाये, किसानों के आलू कोल्ड स्टोरेज में भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिसमें कोल्ड स्टोरेज में गलत उगाही न हो पाये। हर गांव में पशु चिकित्सालय खोले जायें जिससे मवेशियों का इलाज समय पर हो सके। ग्रामीण किसान महिलाओं के एक लाख के कर्ज माफ किए जाएं। ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले व्यक्तियों के आवास बनाये जायें। इस मौके पर संतोष देवी पटेल, सूरजभान, सुनील कुमार दुबे, सुनीता यादव, कुलदीप कुमार, कीर्ति दीक्षित, लक्ष्मी तिवारी, हरिश्चंद्र पटेल, हाकिम सिंह, राजेंद्र कुमार, अजीत सिंह यादव, मनीष तिवारी, रवि सिंह भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.