अहिरनखेड़ा की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक – अमर क्रांति फाउंडेशन ने बांटे सेनेटरी नैपकीन

फतेहपुर। अमर क्रांति फाउंडेशन ने अहिरन खेड़ा गांव में महिलाओं के लिए मासिक धर्म संबंधित स्वास्थ एवं स्वच्छता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं अशिक्षित महिलाओं के बीच स्वास्थ के प्रति जागरूकता एवं सतर्कता था। साथ ही सभी महिलाओं को सेनेटरी नैपकीन के पैकेट वितरित किये।
फाउंडेशन की संचालिका सौम्या पटेल ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में जीवन यापन करने वाली अशिक्षित महिलाओं में अपने मासिक धर्म स्वास्थ एवं स्वच्छता के विषय में जागरूकता की कमी है। सही जानकारियों का आभाव है। इसी कारण से उन्हें यूटीआई संक्रमण और गंभीर अवस्था में सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारियां तक हो रही हैं। इसलिए फाउंडेशन का उद्देश्य है कि ग्रामीण महिलाओं को मेंस्ट्रअल स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें सेनेटरी पैड भी निःशुल्क वितरित किया जाए। गांव की विभा, सोमवती, ममता, सीमा, चम्पा, रेखा, मंजू, कामिनी, गुड्डी, सायरा, रोशनी, नीलू समेत लगभग पैंतालीस महिलाएं लाभान्वित हुई। इस मौके पर फाउंडेशन की ओर से सैफ, अनुराग, ऋषि रंजन पटेल, विभु पटेल आदि लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.