नशामुक्ति के लिए स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीणों को किया जागरूक – वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी जानकारी

फतेहपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवें दिन बसंत कुमार मौर्य ने नशा मुक्ति के लिए स्वयंसेविकाओं के साथ ग्रामीण जनता को जागरूक किया। बताया कि जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक मानसिक और आर्थिक हानि पहुंच सकती है। इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है, तत्पश्चात स्वयंसेविकाएं मुख्य सड़क पर जाकर हेलमेट व सील बेल्ट के लिए वाहन चालकों को रोका व उनको यातायात नियमों की जानकारी दी।
असिस्टेंट प्रोफेसर गायन डॉ चंद्र भूषण ने आज सांस्कृतिक कार्यक्रम की टोली को निर्देशित किया व कार्यक्रम की तैयारी करवाई। मध्यान भोजन के उपरांत द्वितीय सत्र बौद्धिक सत्र था। जिसमें मार्शल आर्ट ट्रेनर सुष्मिता नेे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग स्वयं सेविकाओं को सिखाई गई। जिससे छात्राएं बहुत लाभान्वित हुई। तत्पश्चात गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति के गृह विज्ञान परिषदीय कार्यक्रम में उनके निर्देशन में मेहंदी प्रशिक्षण व प्रतियोगिता का कार्यक्रम चल रहा था। जहां राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाएं भी पहुंचकर निःशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया तत्पश्चात जंतु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राजकुमार का जल संरक्षण पर व्याख्यान हुआ। जिसमें उन्होंने जल संरक्षण कैसे करें इस संबंध में वृहद जानकारी दी। कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ रेखा वर्मा व डॉ चारू मिश्रा के अगुवाई में संपन्न हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अपर्णा मिश्रा ने शिविर की संपूर्ण गतिविधियों की सराहना करते हुए पूरी टीम वह स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में डॉ सरिता गुप्ता, डॉ गुलशन सक्सेना, डॉ शकुंतला, डॉ लक्ष्मीन भारती, डॉ प्रशांत द्विवेदी, डॉ उत्तम कुमार शुक्ला, डॉ ज्योति के अलावा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.