किशोरी का एक माह पहले हुआ था बलात्कार
फरार आरोपी और उसके साथी बना रहें हैं राजीनामा का दबाव
-पीड़िता और उसके परिवार को बना हुआ है जान का खतरा
मुन्ना बक्श के साथ संवाददाता ओमप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट
अतर्रा/ बांदा | कालीचरन पुत्र रामरतन निवासी गुढाकला थाना नरैनी ने बांदा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपनी दास्तान सुनाई अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक पीड़िता व उसके परिवार को न्याय दिलाएंगे या अपने विभागीय कर्मचारियों का सहयोग करेंगे |
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अपराध और अत्याचार अपने चरम पर है वही यहां की पुलिस भ्रष्टाचार की चौख चासनी में ईस कदर डूबी है कि न्याय और अन्याय में फर्क नहीं कर पा रहे | तभी तो किशोरी से बलात्कार का आरोपी 1 महीने से फरार है और पीड़िता सहित उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है राजीनामा का दबाव बना रहा है | वही पीड़िता ने और पीड़िता के पिता ने पुलिस पर दुराचारी के साथ दोस्ताना निभाने का आरोप लगाया है। पीड़िता और उसके पिता का कहना है की पुलिस ने आरोपी को 4 दिन तक पकड़कर थाने पर रखा और फिर छोड़ दिया वहीं पुलिस उनसे कह रही है कि आरोपी कहीं दिखे तो बताना तब उसे पकड़ लिया जाएगा। यह शर्मनाक मामला जनपद के नरैनी थाना से सामने आया है जहां बीते 1 माह पहले गांव में नल में पानी भरने निकली किशोरी को गांव का ही युवक योग सागर मुंह दबाकर अपने चाचा के सूने पड़े घर में ले गया और मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया जब पीड़िता की छोटी बहन तलाश में निकली तो उसने बेहोशी हालत में अपनी बहन को छूने पड़े घर में पड़ा देखा जिसकी सूचना उसने पिता को दी तब जाकर उसे पानी के छींटे मारे गए जिसके बाद पीड़िता होश में आई और सारी दास्तान सुनाई जिसका मुकदमा नरैनी थाने में लिखा गया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले आई लेकिन फिर ना जाने ऐसा क्या हुआ की 4 दिन बाद पुलिस ने दुराचारी को छोड़ दिया और पीड़ित परिवार से कहा आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है कहीं दिखे तो बताना इसके बाद से ही आरोपी और उसके साथी पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं मुकदमा वापस कर लो लेकिन पुलिस अब कोई कार्रवाई नहीं कर रही है पीड़िता और उसके परिवार को लगातार जान का खतरा बना हुआ है पीड़िता और उसके पिता की माने तो पुलिस अपना कर्तव्य भूल गई है और पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है यही कारण है की आरोपी मुकदमा दर्ज होने के 1 महीने के बाद भी आजाद घूम रहा है।