बोर्ड परीक्षा में लड़की ने कॉपी पर लिखा मोबाइल नंबर, गुरु जी को किया प्रपोज

 

 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस साल भी सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया है. बिहार बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक व नकल होने जैसी बातें आम हैं. बिहार बोर्ड टॉपर स्कैम से भी आप जरूर परिचित होंगे (Bihar Board Topper Scam). लेकिन बात सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है.

बिहार बोर्ड में सिर्फ वहां के कर्मियों की ही गलतियां सामने नहीं आती हैं, बल्कि परीक्षार्थियों के अजब-गजब जवाब भी चर्चा में रहते हैं. कभी बच्चे कॉपी में भोजपुरी गाने लिख आते हैं तो कभी शिक्षकों से बोर्ड परीक्षा में पास करने की विनती करते हैं (Bihar Board Result). कुछ लड़कियां लिखती हैं कि उन्हें पास करवा दिया जाए ताकि उनकी शादी जल्द से जल्द हो सके.

गाने से किया टीचर को प्रपोज
2022 में छपरा शहर के एक परीक्षार्थी की कॉपी वायरल हुई थी  .उसमें उसने भोजपुरी गाना लिखा था. छात्र ने एक प्रश्न के जवाब में लिखा- ‘तोहरा अंखिया के कजरा ही जान झगड़ा करा देले बा…और दूसरे में- ‘तोरा बिना हुलिया बिरान लागे गोरी रे…आर्ट विषय की कापी में लिखे भोजपुरी गाने का स्क्रीन शॉट काफी वायरल हुआ था

Leave A Reply

Your email address will not be published.