तेलियानी ब्लाक में दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का समापन – केंद्रीय राज्यमंत्री समेत कई जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
फतेहपुर। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत तेलियानी ब्लॉक सभागार में साइबर एकेडमी के दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया।
जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज पटेल, अपर्णा गौतम ने जल जीवन मिशन के प्रधानमंत्री मोदी के जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल के सपने को साकार करने के संकल्प को दोहराया। साथ ही सभी को अपनी ग्राम पंचायत में मेहनत एवं ईमानदारी के साथ सहयोग करने के साथ पानी की बर्बादी को रोकने के बारे में जानकारी दी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने तकनीकी प्रतिभागियों को टूल किट व प्रमाण पत्र वितरित किया। इस कार्यक्रम में जल जीवन मिशन की डीपीएमयू स्वाति अवस्थी आईएसए कोऑर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह, जिला प्रभारी साइबर एकेडमी अरविंद गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों से ग्राम पंचायत में सहयोग करने की अपील की। बता दें कि प्रशिक्षण में प्रत्येक ग्राम पंचायत में कुल 13 प्रतिभागी जिसमे फिटर, प्लंबर, पंप ऑपरेटर, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और राजमिस्त्री को ग्राम पंचायत तकनीकी क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर ब्लॉक कोआर्डिनेटर सुनील कश्यप, अनुज द्विवेदी, विपिन, अभिषेक गुप्ता, सरताज, रितेश दीक्षित, मास्टर ट्रेनर मकबूल अहमद, विकास एवं पिंटू आदि मौजूद रहे।