05 अगस्त तक अधिक से अधिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण करना सुनिश्चित करेंः-पुलकित

हरदोई।, न्यूज वाणी सू0वि0, 31 जुलाई 2018ः- विगत 30 जुलाई को देर सायं आहूत ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त अभियान के दौरान गांवों में बन रहे शौचालयों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश 05 अगस्त तक अधिक से अधिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन गांवों में शौचालय के लिए पहली किस्त मिल गयी है वहां शौचालयों का निर्माण प्रारम्भ कर मानक तक पूर्ण कर लिया है तो वह खण्ड विकास अधिकारी तत्काल दूसरी किस्त की धनराशि की डिमाण्ड पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी को भेज कर धनराशि प्राप्त कर शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराने के साथ फोटो सहित एमआईएस की फीडिंग भी करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों में बनने वाले शौचालयों के साथ ही प्रधानमंत्री आवासों को समयबद्व तरीके से पूर्ण कराना सुनिश्चित कराने के साथ ही आवास मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक होने चाहिए तथा आवास गरीब एवं पात्र लोगों को ही दिये जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र का भ्रमण कर गांवों में बन रहे आवास एवं शौचालय को देखें तथा निर्माण कार्य में तेजी लायें। बैठक में जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.