पीस कमेटी की बैठक में राम दल से शांति व्यवस्था की अपील – रामनवमी जुलूस की ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

हथगाम/फतेहपुर। थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में आगामी 30 अप्रैल को राम दल द्वारा आयोजित जुलूस में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की गुजारिश की गई। इस बीच पिछले दिनों एक संस्कारी संस्थान में भगवा लगाने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। सभी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने का वचन दिया। कुछ लोगों ने नगर की समस्याओं की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया। पुलिस के अनुसार पूरे जुलूस की ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी।
एसडीएम मनीष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी थरियांव प्रगति यादव एवं थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह की उपस्थिति में राम दल के अध्यक्ष आगेंद्र साहू रानू और उनके साथियों से विशेष तौर से वार्ता हुई। आगामी 30 अप्रैल को रामनवमी के दिन निकलने वाले जुलूस को निर्धारित स्थान से ले जाने के संदर्भ में भी चर्चा हुई और अधिकारियों ने जुलूस में सहयोग का वचन देते हुए सभी से यह गुजारिश की कि जुलूस में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। राम दल द्वारा पानी की व्यवस्था का अनुरोध किया गया। जिस पर एसडीएम ने कहा कि पानी का टैंकर मौजूद रहेगा। बैठक में योगेंद्र नाथ द्विवेदी ने मऊपारा में उखड़ी पड़ी सड़क का मामला उठाया। जिस पर एसडीएम ने नगर पंचायत को निर्देश दिया कि रास्ते को समतल कर दिया जाए। राम दल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की वार्ता में आपसी सामंजस्य दिखाई दिया। यह भी अनुरोध किया गया कि कानून व्यवस्था किसी भी प्रकार से हाथ में नहीं ली जानी चाहिए। जो भी शिकायतें हैं उसे प्रशासनिक स्तर पर हल किया जाए। त्योहार सबके हैं और सबके साथ मिलकर आपसी सौहार्द पूर्वक जुलूस संपन्न कराया जाए। शांति कमेटी की बैठक के बाद एसडीएम, सीओ और पुलिस बल ने नगर के मुख्य मार्गों में पैदल मार्च किया और जुलूस उठने के स्थल हनुमान मंदिर का भी निरीक्षण किया। रामनवमी के जुलूस कहां से कहां तक जाएगा, इसका भी संज्ञान अधिकारियों ने लिया। जुलूस के परमीशन को लेकर भी चर्चा हुई। रामदल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बातचीत से तमाम मसलों का हल निकाला गया और शिकवे गिले दूर किए गए। इस मौके पर छिवलहा चौकी इंचार्ज अविनाश मिश्र एवं थाने के उप निरीक्षकों के अलावा नगर के पंकज सिंह, अंजनी किशोर बाजपेई, नावेद हसन, आकाश प्रताप छोटू भैया, अजय गुप्ता, धनंजय साहू, देवव्रत मिश्र, अमन साहू, सज्जीत गौतम, अमित मिश्र, दिलीप मिश्र, नोखे पांडेय, ज्ञान बाबू साहू आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.