अमेरिका के मिसिसिपी में शुक्रवार देर रात आए टोरनेडो की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हो गई। इलाके में तेज बारिश के बीच गोल्फ बॉल जितने बड़े ओले गिरे हैं। टोरनेडो की वजह से तबाह हुई इमारतों में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं हजारों लोगों के घरों में बिजली नहीं है।
एमेरजेंसी सर्विसेज ने जानकारी दी है कि खतरनाक तूफान के चलते दर्जनों लोग घायल हैं और चार लोग लापता हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
30 हजार फीट तक उड़ा मलबा
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक टोरनेडो की रफ्तार इतनी तेज थी कि इसकी वजह से मची तबाह में फैला मलबा 30 हजार फीट ऊपर तक उड़ा। मिसिसिपी के मेयर टेट रिव्ज ने बताया कि प्रभावित इलाके मे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सबसे ज्यादा तबाही मिसिसिपी के रोलिंग फॉर्क कस्बे में मची है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि टोरनोडे की रफ्तार इतनी तेज थी कि इससे घर की सारी खिड़िकियां टूट गई। आधे से ज्यादा कस्बा पूरी तरह से तबाह हो चुका है।