चित्रकूटधाम मंडल के विकास के लिए कटिबद्ध सरकार:बृजेश पाठक

मुन्ना बक्श के साथ संवाददाता ओमप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट

अतर्रा/बांदा | उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुर्रा में नवनिर्मित अटल मनरेगा उद्यान एवं खेल मैदान के उदघाटन के दौरान यह बात कही, उन्होंने ने अपने संबोधन में कहा कि डबल ईजन की सरकार ने देश के अंदर विकास की जो नीव रखी है, उससे विपक्षी राजनीतिक पार्टियां सदमे में है | समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि यह केवल गुंडे और माफियाओं के पोषक थे और इनका नारा था खाली प्लांट हमारा, लेकिन हमारी सरकार ने माफियाओं और गुण्डो को किस कदर तोडा है यह किसी से छूपा नहीं है | उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सरकार बुंदेलखंड के साथ-साथ चित्रकूट धाम मंडल के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है और हम केंद्र एवं राज्य की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से यहां का विकास करेंगे उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करें और माननीय नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएं जिससे यह जो विकास का पहिया भाजपा सरकार द्वारा चल रहा है यह अनवरत चलता रहे | उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास से लाभान्वित श्री केशन ,छोटेलाल, हरिदत्त, वीरबल, को प्रमाण पत्र एवं घर की चाबी सौंपी एवं दिव्यांग पनडुब्बी, राकेश, गिल्ला, को ट्राई साइकिल भी दिया | कार्यक्रम के दौरान सांसद आरके पटेल विधायक ओम मणि वर्मा जिला अध्यक्ष संजय सिंह जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.