विपिन राज कान्वेंट हाईस्कूल का परीक्षाफल घोषित – जेल पर्यवेक्षक एवं प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
फतेहपुर। विपिन राज कान्वेंट हाईस्कूल पनी में परीक्षाफल वितरण किया गया। विद्यालय के परीक्षाफल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण एवं प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को अंकपत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पीजी में शौर्य कुमार, हामिद अली मोहम्मद प्रथम व शिवांश दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा एक में उर्वा रिजवी प्रथम, कक्षा दो में तरू पुरवार प्रथम, कक्षा तीन में अफिफा फातिमा, अयान दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा चार में आरीबा सिद्दीकी प्रथम, कायनूर दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 5 में सैफ अली प्रथम, सरस्वती दूसरे स्थान पर रही। कक्षा 6 में अनामिका प्रथम, एंजल राज दूसरे स्थान पर रही। कक्षा 7 में वैभवी मिश्रा प्रथम, मो कैफ दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 8 में पुष्पेंद्र प्रथम, शबा परवीन दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 9 में पलक सोनी प्रथम, अल्फिना नाज दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 11 में हरीदया सिंह प्रथम, देवेन्द्र सोनी दूसरे स्थान पर रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण ने कहा कि जो लोग क्लास में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे हैं उनको बहुत-बहुत बधाई और जो लोग अच्छे अंक लाने में पीछे रह गए हैं वह और मेहनत करके अगले वर्ष इन स्थानों पर आने के लिए प्रयास करें। इस अवसर पर लीना श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवास्तव, शबनम बुशरा आलिया, उमा शुक्ला, शीबा परवीन, आशीष मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्तव, राजकुमार, रवि कुमार पवन सिंह, अब्दुल कुद्दूस, अंशुमान सिंह सहित तमाम अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।