31 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज होगी हरि शबनम फिल्म – रोमांस और एक्शन से भरपूर है फिल्म

फतेहपुर। हरि शबनम फिल्म 31 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज होगी। जिसको लेकर फिल्म के डायरेक्टर निर्देशक आनंदपाल फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में जिले के ही रहने वाले जितेश कुमार सिंह सचान ने फिल्म के ऐड का प्रमोशन करते हुए बताया कि इस फिल्म में स्कूल के उन दिनों की याद दिलाई गई है जहां स्कूल कॉलेज के दौरान ही लड़की में प्यार हो जाता था। जहां जाति मजहब कोई मायने नहीं रखता।
निर्देशक और कलाकार दोनों लोगों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरि शबनम फिल्म गांव का वह दृश्य दर्शाया गया है जिसमें जब गांव में कोई घटना घटित होती थी तो पंचायत बुलाकर उसका निस्तारण किया जाता था। उसी तरह इस फिल्म में एक हिंदू लड़का और एक मुस्लिम लड़की कॉलेज के दिनों में मोहब्बत कर बैठते हैं। जिसका गांव की पंचायत के साथ-साथ लड़की से एक तरफा प्यार करने वाला एक सरफिरा आशिक समाज के साथ-साथ दुश्मन बन जाता है। दोनों लोगों ने बताया कि हरि शबनम फिल्म 31 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों में रिलीज होगी। जिसको हम फतेहपुर में भी देख सकते हैं। उन्होंने अपील किया कि इस फिल्म को जरूर देखें। इस मौके पर फिल्म के निर्माता जितेश कुमार सिंह, स्वाति सिंह, रमन सचान, बबलू कालिया, वीरेंद्र पटेल, मंटू सचान, कैलाश सिंह पटेल, उमेश मौर्य, बबलू सिंह, जितेंद्र तिवारी, सौरभ सहित फिल्म में काम करने वाले अन्य लोगों में एचओडी धर्मेंद्र सिंह, कार्यकारी निर्माता आशीष विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.