महिला महाविद्यालय में टैबलेट्स पाकर छात्राएं खुश – इंटरनेट से जुड़कर नवीनतम ज्ञान प्राप्त करें छात्राएं: आशीष मिश्रा

फतेहपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बुधवार को डिजीशक्ति के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत दिवेदी के निर्देशन में टैबलेट्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान, हिन्दी व इतिहास एमए चतुर्थ सेमेस्टर की सत्तर छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन, दीप प्रज्जवलन व पुष्पांजलि से की गयी तत्पश्चात् महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा ने मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा का स्वागत किया। श्री मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि प्रदेश का हर युवा समग्र रूप से सक्षम हो। आज के तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किए जा रहे टैबलेट्स एवं स्मार्टफोन से युवा अपनी पढ़ाई व स्वरोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। आज के युग में टेक्नॉलजी हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। उन्होंने छात्राओं का आवाह्न किया कि नियमित रूप से महाविद्यालय में अध्ययन के लिये उपस्थित हों। साथ ही टैबलेट्स के माध्यम से इंटरनेट से जुड़कर नवीनतम ज्ञान भी प्राप्त करें। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा ने कहा कि टैबलेट्स के माध्यम से अध्ययन के लिए ऑनलाइन पाठ्î सामग्री तो मिलेगी ही साथ ही रोजगार से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं टैबलेट में डिजीशक्ति अध्ययन ऐप इंस्टॉल है। ऐप पर संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्î सामग्री उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि छात्राएं टैबलेट्स का प्रयोग सदुपयोग करें। तभी सरकार की इस योजना का पूरा लाभ उठा पाएंगी और अपना उज्ज्वल भविष्य बना पाएंगी। कार्यक्रम का संचालन डिजीशक्ति नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर डॉ. सरिता गुप्ता, डॉ. गुलशन सक्सेना, डॉ. मीरा पाल, डॉ. शकुंतला, डॉ. लक्ष्मीना भारती, शरद चंद्र राय, डॉ. उत्तम कुमार शुक्ल, डॉ. रेखा वर्मा, डॉ. चारू मिश्रा, रमेश सिंह, डॉ. चंद्रभूषण, बसंत कुमार मौर्य, डॉ. जिया तस्नीम, अनुष्का छौंकर, राजकुमार, विदेह वर्मा, अशोक कुमार कश्यप, रामचन्द्र, मोहित मिश्र के अलावा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.