फतेहपुर। शहर के पनी मुहल्ला स्थित जामा मस्जिद बंदगी मियां में बुधवार की रात रमज़ानुल मुबारक माह में नमाज़े तरावीह के दौरान कुराने पाक मुकम्मल पढ़ा गया। शहरकाज़ी कारी फरीद उद्दीन कादरी ने नमाजियों को रोज़े व कुरान की फजीलत बताई। रमज़ान माह का चाँद निकलते ही मस्जिदों में नमाज़े तरावी में कुराने पाक हाफिजों द्वारा पढ़ा जाता है। जहां हजारों की तादात में नामाजी कतारबद्ध होकर सुनते हैं।
बुधवार को छठे रोज़े पर जामा मस्जिद बंदगी मिया मोहल्ला पनी में कारी मोहम्मद आसिफ सनगांव ने कुरान मुकम्मल पढा। काज़ी शहर फरीद उद्दीन कादरी ने मौजूद नमाजियों को खेताब फरमाते हुए कहा कि माहे रमज़ान मंे अल्लाह ने अपने प्यारे नबी पर कुराने पाक नाजिल फरमाया था। पूरे रमज़ान माह में कम से कम एक मर्तबा पूरा कुरान सुनना व पढ़ना मोमिन पर वाजिब है। इस दौरान कुराने पाक मुकम्मल करने वाले कारी मोहम्मद आसिफ सनगांव को लोगों ने फूल-माला पहनाकर खैर मकदम किया। कार्यक्रम के बाद काज़ी शहर कीं अगवाई में नमाज़ियों ने गिड़गिड़ा कर मुल्क के अमन चैन व तरक्की कीं दुआएं मांगी। इस मौके पर कमर अहमद क़ुरैशी, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद आरिफ, हाफ़िज़ जुबैर अहमद, डॉ इश्तेयाक अहमद, मोहम्मद शहजादे, मुकीम क़ुरैशी, मुख्तार अहमद, बसपा नेता मो. आसिफ एडवोकेट, बसपा नगर अध्यक्ष गाजी अब्दुरहमान गनी सहित सैकड़ों की तादात में नामाजी उपस्थित रहे।