1अप्रैल होंगे 13 बड़े बदलाव, महिला सम्मान स्कीम होगी शुरू, सुनार सिर्फ 6 डिजिट हॉलमार्क वाला ही बेच सकेंगे सोना

 

कल यानी 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर 2023-24 शुरू होने वाला है। नया साल अपने साथ कई सारे बदलाव लेकर आएगा। 1 अप्रैल से सुनार सिर्फ 6 डिजिट वाले हॉलमार्क सोने के आभूषणों को ही बेच सकेंगे। इसके अलावा पेनकिलर्स, ऐंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं भी कल से महंगी हो जाएंगी। हम आपको ऐसे ही 13 बदलावों के बारे में बता रहे हैं, जिनका आप पर सीधा असर पड़ेगा।

1. नया टैक्स रिजीम मिलेगा
इनकम टैक्सपेयर्स को नया टैक्स रिजीम मिल जाएगा। नया टैक्स सिस्टम चुनने वालों के लिए रिबेट की लिमिट 7 लाख रुपए कर दी गई है। पहले ये 5 लाख रुपए थी। बजट में सैलरीड क्लास को एक और राहत दी गई है। नए टैक्स सिस्टम में 50,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल कर लिया गया है। यानी 7.5 लाख रुपए तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पुराने टैक्स रिजीम में टैक्स की दरें पहले की तरह ही रहेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.