फतेहाबाद के गांव अयालकी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा में फेल होने पर गुस्साए छात्र ने प्रिंसिपल की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। छात्र पिछले साल भी नौवीं कक्षा में फेल हो गया था। इसके चलते इस बार दोबारा नौवीं कक्षा में पढ़ रहा था और परीक्षा दी थी, जब परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो उसमें छात्र को फेल घोषित कर दिया गया। जैसे ही छात्र को फेल होने का पता चला तो उसने प्रिंसिपल सुभाष टुटेजा की गाड़ी के ईट से शीशे तोड़ दिए।
डायल 112 पर दी सूचना
प्रिंसिपल सुभाष टुटेजा ने बताया कि वह शुक्रवार को परिणाम घोषित करने में व्यस्त थे, इस दौरान नौवीं कक्षा के छात्र ने फेल होने पर उनकी गाड़ी की शीशे तोड़ दिए। इस संबंध में डायल 112 पर सूचना दी गई सदर पुलिस टीम मौके पर भी पहुंची शनिवार को इस संबंध में शिकायत दी जा रही है।