वरिष्ठ व्यापारी सम्मान समारोह एवं नवनिर्वाचित नगर कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश द्वारा स्वर्ण जयंती पर व्यापारियों ने स्वाभिमान यात्रा निकाली।
नवनिर्वाचित शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम एक लाज में आयोजित किया गया। सत्य प्रकाश सराफ जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल बांदा के नेतृत्व में आयोजित हुआ कार्यक्रम । नगर अध्यक्ष संतोष अनशनकारी अनमोल जड़ियां सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली।मुख्य कार्यक्रम वरिष्ठ व्यापारी सम्मान समारोह एवं नव निर्वाचित नगर कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें व्यापार मंडल के 50वीं जयंती में मेरे 45 वर्षों की अनवरत सेवाओ के लिये “व्यापार केशरी” सम्मान दिया गया।
बाँदा व्यापार मंडल के संस्थापक सदस्यों ने सम्मनित किया गया।इस भव्य दिब्य कार्यक्रम में स्थापना काल के कुछ अपने साथियों को देख कर और अनेक साथियों को मरणोपरांत उनके परिवार जनों को सम्मानित होते देखकर उनके साथ संघर्ष की पुरानी यादें ताज़ी हो गई। ज्ञातब्य है 1978 मे स्व श्री लाला विशम्भर दयाल अग्रवाल तत्कालीन अध्यक्ष एवं स्व श्री श्याम बिहारी मिश्रा तत्कालीन चेयरमैन के साथ लखनऊ में बिक्रीकर के विरोध में अनशन पर बैठे। स्वश्री गौरीशंकर सर्राफ जी स्वश्री राजकुमार मेहरोत्रा जी के साथ आमरण अनशन,1988 में खागा फतेहपुर में विद्युत विभाग के विरुद्धअनिश्चित बाजार बन्दी के कारण जी टी रोड जाम करने हम पर लाठीचार्ज एवं 15 आपराधिक मुकदमो के साथ फतेहपुर जेल में 21 दिन की जेल यात्रा।लखनऊ चौक में आयकर विभाग के सर्वे छापो तथा तत्कालीन प्रदेश महामंत्री श्री बनवारी लाल कंछल की गिफ्तारी के खिलाफ स्व श्री राजकुमार मेहरोत्रा स्व श्री ओम प्रकाश तिवारी,स्वश्री लाला भगवान दास गुप्ता बाँदा,स्व श्री मोती लाल अग्रवाल लखनऊ के साथ आमरण अनशन तथा आत्मदाह के प्रयास के कारण जेल यात्रा की । बाँदा D M,SDM श्री सौरभ चन्द्र,श्री शिवश्याम मिश्रा सभापति द्वारा एक दर्जन गल्ला व्यापारियों के मंडी समिति के लाइसेंस निरस्त करने विरुद्ध एक माह चले आंदोलन मे, और प्रदेश द्वारा लखनऊ रैली को प्रतिबंधित करने के उपरांत 500 बाँदा के व्यापरियों के साथ लखनऊ में लाठी चार्ज तथा गिफ्तारी की चर्चित घटनाओं मे रहे । अनेकों संघर्ष किये और मिली सफलाओ को भी उल्लखित किया। 45 वर्षों की घटनाएं तो बहुत है परंतु समया भाव के कारण सभी का उल्लेख नही कर सका, उल्लिखित नामो के अतिरिक्त बरिष्ठ साथियों स्व श्री पन्नालाल अग्रवाल,स्व श्री स्वामीदीन शर्मा,स्व श्री ब्रजमोहन लाल गुप्त,पूर्व विधायक,स्व श्री छक्की लाल रावत,स्व श्री हरिबाबू मेहरा,स्व श्री सिद्धनाथ गुप्ता,स्व श्री लाला फूल चन्द्र गरौसा स्व श्री चन्द्र मोहन साहू,स्व श्री मूलचंद नेता जी सहित श्रीओमप्रकाश अग्रवाल स्वश्रीविनोद गुप्ता पप्पू,श्रीअरुण गुप्ता दाल वाले, स्व श्री गोपालजी अग्रवाल, श्री राजकुमार शिवहरे दाल वाले,स्वश्रीमोहन लाल मूलचंदानी,श्रीअमरदत्त शर्मा,स्वश्री श्याम क्रष्ण पुरवार,श्री मती मुन्नी देवी गुप्ता, श्रीमती रानीबाई साहू प्रथम महिला व्यापार मंडल कीअध्यक्ष/महामंत्री सहित लगभग 50 वरिष्ठ जनो को सम्मानित किया गया सफल आयोजन के लिये जिला उद्योग व्यापार मंडल,नगर उद्योग व्यापार मंडल बांदा।
इस मौके पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी विष्णु गुप्ता, दिलीप गुप्ता, महेश गुप्ता, राकेश सिंह राठौर,ज्वाला प्रसाद, संतोष गुप्ता, मछंदर कहार आदि मौजूद रहे। अंत में आए हुए अतिथियों का जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश सराफ ने आभार प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.