बाबागंज बहराइच। राहुल गांधी को लोकसभा में अयोग्य ठहराए जाने के मामले में कांग्रेस काफी आक्रामक हो गई है। कांग्रेस इसे लेकर सत्याग्रह आंंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है। इसी क्रम में आज विधानसभा नानपारा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. ए.एम. सिद्दीकी ने बाबागंज स्थिति अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा प्रहार किया। डॉ. सिद्दीकी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, कि षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द किया गया। सत्ता के नशे में चूर भाजपा की केंद्र सरकार संविधान का गला घोंटकर उसकी गरिमा को तार-तार कर दिया है।
राहुल गांधी के अडानी पर सवाल क्या ? अपराध हो गये। राहुल ने किसी समुदाय या व्यक्ति विशेष या ओबीसी के नाम से कोई बात नहीं की। लोकतंत्र का गला घोटने का काम केंद्र की बीजेपी सरकार कर रही है, जो अंग्रेजों ने नहीं किया। उससे ज्यादा षड्यंत्र बीजेपी कर रही है। अडानी यदि पाक साफ है, तो सवालों का जवाब दें। कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ जनता के पास जायेगी। ब्लाक अध्यक्ष रामदीन गौतम ने कहा भारतीय जनता पार्टी के लोग हम कांग्रेसियों को राष्ट्रवाद की भाषा सिखाते हैं।जिसका सम्पूर्ण परिवार इस राष्ट्र के निर्माण के लिये बलिदान हो गया हो, वहीं अंग्रेजों से माफी नामे वाली भाजपा के लोग, एक उँगली तक न कटवाने वाली अपने आपको राष्ट्रवादी बताती है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी जगमोहन शर्मा, बृजेश पाण्डेय, मोहम्मद अजीज सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे