फतेहपुर। शहर के आबूनगर नई बस्ती स्थित जीएन एकेडमी में रविवार को वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व अतिथि पूर्व सूबेदार श्रवण कुमार व बीके साहू रहे। प्रबंधक मुजाहिद हसन ने सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात परीक्षाफल की घोषणा की। आहिल हसन, समीरा नूर व सुमैया ने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। मो. हस्सान, रोजी, अल्हम फात्मा ने दूसरा व यहया रजा, मो. हुजैफ, आमना फात्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी बच्चों को अतिथियों ने परीक्षाफल व उपहार देकर सम्मानित किया। प्रबंधक ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो बच्चे इस वर्ष अच्छे अंक हासिल नहीं कर सकें हैं वह निराश न हों। कड़ी मेहनत करके अगले शैक्षिक सत्र में विद्यालय में स्थान लाने का प्रयास करें। इस मौके पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में अर्शी अमरीन, मुशाहिदुन नूर, शीरीन फात्मा, एरम नाज, नूरजबी, साएबा, मोबश्शिरा सिद्दीकी, प्रियांशी वर्मा, गौसिया सईद, आसिफा के अलावा मो. अफजल, नजफ खान, सद्दाम मौजूद रहे।