UPI Surcharge पर दूर करें हर कन्फ्यूजन ,जानिए कहां, कैसे, किसके लगेंगे पैसे? NPCI

 

दोस्तों एक-दूसरे को पैसे भेजने हों या बाजार से दूध अंडा, सब्जी जैसा रोजमर्रा का सामान खरीदना हो, UPI से पेमेंट करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, UPI से 2,000 रुपए से ज्यादा की लेनदेन करने पर चार्ज लगने की खबर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. हर कोई जानना चाहता है कि UPI से की जाने वाली आम लेनदेन या बैंक से पैसे ट्रांसफर करने पर चार्ज देना होगा या नहीं. हालांकि, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी करते हुए साफ कर दिया है कि आम लोगों को कोई चार्ज नहीं देना होगा

आइए देखते हैं कि 1 अप्रैल से UPI से पेमेंट करने पर ऐसा क्या होने वाला जिसे लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है. अगर आपके मन में भी ये सवाल हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. यहां आपके हर सवाल का जवाब मिलेगा.

अप्रैल से UPI में क्या बदलाव होगा?

1 अप्रैल से UPI के जरिए मर्चेंट ट्रांजेक्शन करने पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानि (PPI) फीस लगेगी. 2,000 रुपए से ज्यादा की लेनदेन पर ये चार्ज वसूला जाएगा. PPI फीस को लेकर ही लोगों के बीच कंफ्यूजन पैदा हो गई है

PPI फीस (चार्ज) क्या होती है?

PI फीस एक तरह का चार्ज है, जो मर्चेंट की लेनदेन पर वसूला जाएगा. इसका मतलब है कि पीपीआई यानी वॉलेट, क्रेडिट कार्ड आदि से यूपीआई पेमेंट करने पर 1.1 फीसदी इंटरचार्ज लगेगा. इससे लेनदेन की लागत को वसूलने में मदद मिलेगी.

चार्ज कैसे वसूला जाएगा?

दोस्तों NPCI ने सफाई दी है कि ये चार्ज केवल मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर लगेगा. ये नियम एक-दूसरे को पैसे भेजने या आम खरीदारी के दौरान पेमेंट करने पर लागू नहीं होगा. जिस तरह कार्ड से पेमेंट करने पर मर्चेंट के बीच चार्ज कटता है इसी तरह UPI सिस्टम में भी ये चार्ज कटेगा. सीधेतौर पर आम लोगों को ये चार्ज नहीं देना है.

कहां देना होगा चार्ज?

अब सवाल आता है की ये चार्ज कहाँ लगेगा तो आपको बता दे की टेलीकॉम, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, इंश्योरेंस जैसी कई कैटगरी हैं जिनपर ये चार्ज लगेगा. हालांकि, कैटेगरी के हिसाब से चार्ज की दर अलग-अलग हैं. UPI पेमेंट की रकम का 1.1 फीसदी सबसे ऊंचा रेट है जो वसूला जाएगा. कैटेगरी के अनुसार चार्ज की मैक्सिमम लिमिट भी तय की गई है.

क्या बैंक से पैसा ट्रांसफर करने पर चार्ज लगेगा?

बहुत से लोगों के मन में ये सवाल है की क्या बैंक से पैसा ट्रांसफर करने पर चार्ज ये लगेगा? तो आपको बता दे बैंक से पैसा ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई का काफी इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप यूपीआई के जरिए बैंक से पैसा ट्रांसफर करते हैं तो कोई चार्ज नहीं देना होगा. NPCI ने कहा है कि बैंक से लेनदेन करने पर यानी आम UPI पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा,,NPCI ने आगे कहा है कि कस्टमर्स अगर चाहें तो UPI ऐप पर रुपे क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड वॉलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

नए नियम से आपके ऊपर क्या असर होगा?

दोस्तों यूपीआई पेमेंट्स की रेगुलेटरी बॉडी ने एक बात तो साफ कर दी है कि आम लोगों को यूपीआई लेनदेन पर कोई चार्ज नहीं देना है. यानी अगर आप 2,000 रुपए से ज्यादा की पेमेंट करते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है

Leave A Reply

Your email address will not be published.