मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। 03 अप्रैल को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की स्थापना के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर नई दिल्ली में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित किया गया । नई दिल्ली से प्रसारित इस कार्यक्रम का पुलिस लाइन बांदा में ऑनलाइन सजीव प्रसारण किया गया । जिसमें पुलिसकर्मियों को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की स्थापना कार्य पद्धति आदि के बारे में जानने का अवसर मिला । इस दौरान अधिकारियों / कर्मचारियों ने मा0 प्रधानमंत्री के संबोधन को भी सुना । बता दें कि दिल्ली विशेष पुलिस संस्थापन अधिनियम-1946 के तहत केन्द्रीय अन्वेशण ब्यूरो की स्थपना वर्ष 1963 में की गई थी । सजीव प्रसारण के दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी, क्षेत्राधिकारी अतर्रा श्री जियाउद्दीन अहमद व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।