फतेहपुर। जमालपुर स्थित न्यू पराग साहू इंटर कालेज में बुधवार को रोशनी, परमार्थ जन सेवा ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक प्रमोद कुशवाहा की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों समेत अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई।
कैंप में हर प्रकार के रोगों पेट, लीवर, नेत्र, गुर्दा, बीपी, शुगर आदि के मरीजों का कुशलतापूर्वक इलाज किया गया। कैंप में एमबीबीएस डा. राकेश साहू, बीएएमएस डा. प्रखर श्रीवास्तव, बीडीएस डा. आयुषी साहू, डायलिसिस टेक्नीशियन प्रमोद कुशवाहा व विवेकानंद ने मरीजों का निःशुल्क परामर्श, जांच एवं निःशुल्क दवाओं का वितरण किया। विद्यालय के डायरेक्टर डा. राकेश साहू ने बताया कि यहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके परिवारीजनों का सप्ताह में हर बुधवार व शनिवार को निःशुल्क परामर्श वं परीक्षण किया जाता है।