युवा विकास समिति ने बांटे चिड़ियों के घोंसले

फतेहपुर। उपजिलाधिकारी सदर अवधेश निगम, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, डॉ देवाशीष, सदर नायब तहसीलदार विकास पांडेय व जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों को युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने घोसले वितरित किए।
आधुनिकीकरण की इस दौड़ में घर के आंगन में चिड़ियों की चहचहाहट कम हो गई है। कभी पक्षी हर घर में किसी न किसी कोने में घोंसला बनाकर रहते थे। अंडे देने के बाद जब बच्चे बड़े होते तो घोंसला छोड़कर चले जाते थे पर ऐसा नजारा अब बहुत कम देखने को मिलता है। पेड़ कट रहे हैं तो वहीं अब मकान पक्के बनाए जा रहे हैं जहां पर पक्षी रहवास के लिए घोंसला नहीं बना पा रहे हैं। गर्मी में भी पेड़ों की कमी से पक्षियों को भटकना पड़ता है इसलिए युवा विकास समिति की टीम पक्षियों के रहवास के लिए कृत्रिम घोंसला वितरण का कार्य शुरू किया है। अब तक संगठन द्वारा 50 घोसले बांटे जा चुके हैं। युवा विकास समिति के सदस्यों द्वारा लोगों को चिड़ियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आने वाले गर्मी में बचाने के लिए संगठन बड़े स्तर पर अभियान चलाकर चिड़ियों को संरक्षित करने का प्रयास करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.